पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सीएचसी में महिला डिलेवरी कक्ष में पदस्थ एएनएम द्वारा खुलेआम प्रसूताओं और उनके परिजन से डिलिवरी करवाने के लिए रिश्वत ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि डिलिवरी के लिए बुधवार की शाम को प्रखंड क्षेत्र के बड़े राजनीतिक दल के यहां नौकड़ी कर रहे शख्स की पत्नी को डिलेवरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसमें महिला को दो जुड़वा बच्ची का जन्म हुआ।वही गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अस्पताल में पदस्थ एएनएम द्वारा डिलिवरी कराने के लिए प्रसूता के परिजन से नाजायज राशी मागी गयी जिस पर परिजन भड़क उठे और मामले की शिकायत फोन पर राजनैतिक दल के नेता को दी गई जिससे सीएचसी में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा मामले में मध्यस्थता करते हुए मामलेे को शांत किया गया। मामले में आपकों बता दें कि बुधवार की सुबह भी दुरगौली की महिला को डिलेवरी के दौरान सदर अस्पताल रेफर करने का भय दिखाकर नाजायज राशी वसूल ली गई। मामले में परिजनों द्वारा इसकी शिकायत करने की बात बताई गई पर लोकल स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले को रफा दफा कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा