संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। रात्रि प्रहर दुकान से घर लौट रहे युवक से बदमाशों ने जबरन पांच हजार रुपये नगद और मोबाईल छीन कर फरार हो गए। हालांकि स्थानीय लोगों की सक्रियता से पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया है।घटना के संबंध में बताया जाता है की थाना क्षेत्र के कन्हौली संग्राम गांव निवासी 20 वर्षीय श्रीभगवान साह पैगम्बरपुर पोखरा स्थित मिठाई दुकान में काम करता है। जो बुधवार की रात्रि करीब आठ बजे काम समाप्त कर अपनी मासिक मजदूरी लेकर साईकल से अपने घर लौट रहा था। तभी एनएच 331 पर कन्हौली के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोग आए और आगे से घेरकर चाकू और कट्टा का भय दिखाकर मारपीट करते हुए मोबाईल छीन लिया। वही पॉकेट में रखे पांच हजार रुपये भी निकाल लिये और बनियापुर की तरफ भागने लगे। इस बीच पीड़ित युवक द्वारा हल्ला-गुल्ला करने पर स्थानीय लोग जुट गए। जिसके बाद कुछ युवकों ने बाइक से बदमाशों का पीछा किया। इधर लोगों द्वारा पीछा करते देख बदमाश बनियापुर से मार्ग बदलकर अमाव की तरफ भागने लगे।इस बीच पुलिस भी पहुँच गई। एक बदमाश अमाव में पकड़ा गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।हलांकि गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर दूसरे युवक को भी पकड़ लिये जाने की बात बताई जा रही है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।अनुसंधान प्रभावित होने की बात बता पुलिस बदमाशों का नाम बताने से अभी इंकार कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा