राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए नोटिस के बाद दुकानदार एकत्र हुए एवं नोटिस रद्द करने के संबंध में भाजपा के किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य अर्जुन सिंह के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक दुकानदार नगर पंचायत पहुंच ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों ने ज्ञापन में कहा है कि विगत 50 वर्षों से हमलोग सड़क किनारे झोंपड़ी, पलानी तथा गुमटी में दूकान चलाते आ रहे हैं।साथ ही नगर पंचायत परसा बाजार के द्वारा धारा 4(1), स्ट्रीट वेन्डर्स एक्ट-2014 के तहत निबंधित है एवं पहचान पत्र भी निर्गत हैं। इसी आधार पर “प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिधि के तहत बैंक से दस हजार रुपये वित्तीय सहायता भी प्राप्त है और इसी दुकान से हमारे घर-परिवार का भरण-पोषण होता है। यदि दुकान नगर प्रशासन के द्वारा हटा दिया जाएगा तो हमलोग बेरोजगार हो जाएंगे और परिवार के भरण-पोषण का विकट संकट उत्पन्न हो जाएगा। दुकानदारों में प्रवीण कुमार, शमशाद आलम, जितेंद्र कुमार, घनश्याम बारी, कलामुदिन, बिन्देशवरी ठाकुर, विद्या गिरि, शत्रुघ्न साह, बिंदेश्वरी ठाकुर, गौतम कुमार, लक्ष्मण राय समेत कई अन्य दुकानदार उपस्थित थे।इधर इस संबंध में पूछे जाने पर ईओ डॉ किशोर कुणाल ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स को दुकान दिन में चला कर वहां से हटा लेना हैं।वहां पड़ाव या झुग्गी-झोपड़ी नहीं डालनी हैं। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में जिला के वरीय पदाधिकारी को संज्ञान में देते हुए नोटिस दिया गया है और हटाने का समय दिया गया हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा