राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के संस्थापक रहे 104 वर्षीय पंडित रमेश चन्द्र शुक्ला उर्फ टुनटुन बाबा के निधन पर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शोक जताया। उनके निर्देश पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, जिला महामंत्री अनिल सिंह, चंदन सिंह, धर्मनाथ राय, पूर्वी महामंत्री संतोष शर्मा सहित कई मंदिर परिसर पहुंचे। पूर्व कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह ने आई हॉस्पिटल के ट्रस्टी हेड मृत्युंजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने सांसद से उनकी बात कराई। उनके निधन पर शोक जताते हुए संसद ने उनकी उपलब्धियों को जनहित सेवार्थ बताते हुए अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की स्थापना को युगों-युगों तक अविस्मरणीय बताया। मालूम हो कि वर्ष 2004 में आई हॉस्पिटल की स्थापना करने वाले संस्थापक पंडित रमेश चन्द्र शुक्ला का निधन सोमवार की रात करीब दस बजे हो गया था। उनके निधन से मस्तिचक स्थित शक्तिपीठ सहित कई शक्तिपीठों में शोक की लहर हैं।जिलामहामंत्री अनिल सिंह, अमित सिंह,चंदन सिंह, भूलन सिंह, रामबाबू राय, जितेन्द्र राय, अनमोल पाठक आदि शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी