राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा पावर ग्रिड स्टेशन में शुक्रवार से चार दिवसीय बिजली मशीन व उपकरणों के मेंटेनेंस कार्य की शुरुआत होगी। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई गौतम कुमार ने बताया है कि मेंटेनेंस कार्य से आंशिक रुपसे पावर ग्रिड स्टेशन में शटडाउन रहेगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन शुक्रवार को 20 एमवीए ट्रांसफार्मर में मेंटेनेंस हेतु पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार शनिवार को 132 केवी लाइन में मेंटेनेंस हेतु पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक, रविवार को 50 एमवीए ट्रांसफार्मर में मेंटेनेंस वर्क हेतु पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक व सोमवार यानि नौ अगस्त को 33 केवी फीडर में मेंटेनेंस कार्य हेतु पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई श्री कुमार ने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को समय रहते घरों में मोटर से अथवा नलजल के पानी का भंडारण कर लेने व शटडाउन अवधि में धैर्यधारण कर सहयोग करने की अपील की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा