राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के खराटी गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल सभी व्यक्तियों का इलाज रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। इस संबंध में उक्त गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के कोर्ट परिवाद के आधार पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है जिसमें संजय कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, राजन कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, एवं चंद्रावती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि ये लोग अपने चारदीवारी में प्लास्टर का कार्य करा रहे थे। चारदीवारी के बगल में स्थित इनके सब्जी के खेतो में लगे फसलों को पैरों से दाब कर बर्बाद किया जा रहा था। इसी बात को पूछने पर यह सभी लोग एकमत होकर गाली गलौज करने लगे और मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के क्रम में बचाने आये इनके भाई व मां को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इस दौरान चारदीवारी के बगल में स्थित दुकान में उक्त सभी लोग तोड़फोड़ करने लगे एवं दुकान को लूटपाट करते हुए गले से 52 सौ रुपये निकाल लिये। वही इस दौरान देसी कट्टा लगाते हुए वे लोग धमकी दिये कि कोई बीच में आयेगा तो जान से मार देंगे। मारपीट में सभी जख्मी व्यक्तियों का इलाज रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा