संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। गुरुवार की देर शाम मांझी थाना पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब लदा एक एंबुलेंस जब्त किया है। हालांकि पुलिस के खदेड़े जाने पर चालक व उप चालक एम्बुलेन्स छोड़कर निकल भागने में सफल रहे। पुलिस ने जब्त एम्बुलेन्स के अंदर मरीज की आड़ में छुपाकर ले जाया जा रहा आठ सौ 68 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि बलिया मोड़ पर चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सायरन बजाते हुए चालक पुलिस को झांसा देकर एम्बुलेन्स लेकर भाग निकला हालांकि चौकस पुलिस कर्मियों ने बाइक से खदेड़कर मझनपुरा के समीप एम्बुलेन्स को पकड़ लिया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर चालक व उप चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले। जब्त एंबुलेंस में जीपीएस भी लगा हुआ था जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की तस्करों द्वारा एम्बुलेन्स का नम्बर प्लेट भी बदल दिया गया है जिसकी जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी