संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शुक्रवार को बनियापुर रेफरल अस्पताल सहित सात टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सिनेशन किया गया। आपको बताते चले की बनियापुर में कुल अठारह सौ लोगों का टीकाकरण किया गया। हालांकि सभी केंद्रों पर लोगों की अप्रत्याशित भीड़ जुटी रही। जहाँ क्षमता से अधिक लोगों के पहुँचने की वजह से दर्जनों लोगों को बगैर वैक्सिनेशन के बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान सभी केंद्रों पर टीका लेने के लिये लोगों के बीच धक्का-मुक्की होती रही। जहाँ सोसल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। वही मॉस्क लगाने वाले लोगों की भी संख्या नगण्य रही। रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण के लिये उमड़ी भीड़ को देखते हुए अस्पताल परिसर में दो काउंटर बनाये गए। जहाँ एक पर पुरुष और दूसरे पर महिला को टीकाकरण के लिये संचालित किया जा रहा है। ताकि दूर- दराज से आने वाले लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े।साथ ही महिलाएं भी अपने को सुरक्षित महशुस कर सके। स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति ने बताया कि टीकाकरण के लिये आने वाले लोगों से अस्पताल प्रबंधन द्वारा माइकिंग कर बार-बार मॉस्क लगाने और सोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का अनुरोध किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग सुनने को तैयार नही है। जिससे अस्पताल कर्मियों को भी परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि टीका की उपलब्धता के अनुरूप प्रतिदिन अलग-अलग केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। अगर जिला स्तर से टीका की उपलब्धता बढ़ जाती तो लोगों को बैरंग नही लौटना पड़ता।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा