राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। तमंचे के बल पर मोबाईल और रुपये की छिनतई करने वाले दो अपराधियों को बनियापुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। वही अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, आठ हजार रुपये नकद और एक बाइक भी जब्त किया गया है। युवकों ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में छिनतई और लूटपाट करने की भी बात स्वीकार किया है। गिरफ़्तार युवक जिले के एकमा थाना क्षेत्र के बिंदालाल के रामपुर मठिया निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार और 30 वर्षीय दीपू राम बताए जाते है। जिनपर एकमा थाने में भी मामला दर्ज है। अपराधियों से पुछताक्ष के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगा है। जिसपर आवश्यक कारवाई की जा रही है। एसआई नसीम खान के स्वलिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बताया गया है कि गत बुधवार की रात्रि करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के कन्हौली संग्राम निवासी 20 वर्षीय श्रीभगवान साह पैगम्बरपुर पोखरा स्थित मिठाई दुकान से काम समाप्त कर घर लौट रहा था तभी एनएच 331 पर कन्हौली के समीप पूर्व से घात लगाए दोनों अपराधी युवक को घेरकर कट्टा का भय दिखाकर रुपये और मोबाईल छीनकर फरार हो गए।इस बीच गस्त कर रही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई। जिसके बाद अपराधियों का पीछा किया गया, तो अनिल कुमार को अमाव से गिरफ़्तार कर लिया गया।जबकि उसका साथी दीपू राम भागने में सफल रहा। हालांकि बाद में अनिल के ही निशानदेही पर पुलिस रामपुर मठिया पहुँच एकमा पुलिस के सहयोग से दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी