राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में गाय द्वारा धान का बिचड़ा नुकसान हो जाने पर गोपालक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नेवारी गांव निवासी चंद्रिका राय ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर पति पत्नी व पुत्र समेत चार लोगों को आरोपित किया है। आरोप है की वे अपनी गाय चराने के लिए बधार में जा रहे थे। इस बीच रास्ते में लघुशंका करने बैठ गए। तभी उनकी गाय रामजीत महतो के धान के विचरा में चली गई और कुछ बिचारा चर गई। यह देख वे गाय को भगाने के लिए दौड़े। तभी अपने नेवारी बाजार स्थित होटल पर काम कर रहे रामजीत महतो, पुत्र संजय महतो, अजय महतो व पत्नी भागमणि देवी लाठी डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने के उद्देश्य से दौड़े। गोपालक श्री राय ने इसका विरोध किया और कहा कि मवेशी है खेत में चली गई है। आपका जो नुकसान हुआ है उसकी वे छतिपूर्ति कर देंगे। इस बात पर वे लोग और आग बबूला हो गए और लाठी डंडे से मार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सभी आरोपित उनके कमर के फेंटा से पचास हजार रुपये भी निकाल लिये। सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण पहुंचे तथा जख्मी श्री राय को रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर रेफर कर दिया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी