गोपालगंज नगर के कटेया में जाम लगने से वाहन चालक रहे परेशान
-
जाम के प्रति दुकानदारों में देखा जा रहा काफी आक्रोश
रजत मिश्र । राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)। नगर में आए दिन जाम लगने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मंगलवार के दिन 5 घंटों तक जाम लगा रहा। जिससे नगरवासी के साथ ही दुकानदार भी प्रभावित दिखे। साथ ही जाम लगने से सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या भी खड़ी हो जा रही है।
बताया जा रहा है कि नगर में प्रतिदिन जाम लग जा रहा है। जाम से समस्या के निपटने के लिए बाईपास सड़क बनाया गया है। लेकिन उसके क्षतिग्रस्त हो जाने से बड़े वाहनों का आवागमन मुख्य सड़क से ही हो रहा है।जिसके कारण आए दिन कई घंटों तक जाम लगा रहता है। मंगलवार के दिन सुबह 10:00 बजे से लगा जाम शाम 3:00 बजे तक जारी रहा। जिसे स्थानीय प्रशासन ने किसी तरह हटवाया गया। जाम लगने से सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवहेलना हो रही है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
बता दे कि कई गांवों के लोग समान खरीदारी के लिए कटेया मार्केट में जाते हैं। जो अपने वाहनों को मार्केट के दुकान के सामने खड़ी कर अपने अपने सामानों की खरीदारी करने लगते हैं। जिसके कारण प्रतिदिन जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। इसको लेकर नगर के दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। दुकानदार दशरथ प्रसाद, शमीम आलम, प्रयाग कुमार, अविनाश सिंह, दिलीप कुमार, इरशाद अंसारी, दीपू कुमार,पंचानंद सहित दर्जनों दुकानदारों ने कहा कि अगर जाम की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो हम लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
वही इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी ने बताया कि स्थानीय थाने से गार्ड की मांग की गई है।जो सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बड़े वाहनों का नो एंट्री रहेगा। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय थाने को सूचना दी गई है, जो भी ग्राहक अपने वाहनों को दुकान के आगे खड़ी कर खरीदारी कर रहे हैं। उनका चालान काटा जाएगा।यह अभियान लगातार चार दिनों तक चलाया जाएगा।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास