पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। टोकियो ओलम्पिक में एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा भाला फेंक कर स्वर्णिम दूरी तय करते ही गाँव के खेल मैदान में खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। जैवलिन थ्रो में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका गोल्ड मेडल भारत की झोली में नीरज ने डाला। राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मशरक के खेल मैदान में प्रैक्टिश कर रही बालिका टीम एवं मशरक कॉलेज खेल मैदान में प्रैक्टिस कर रहे बालक टीम के खिलाड़ी सूचना मिलते ही खुशी से झूम उठे।हैंडबॉल एवं एथलेटिक्स के खिलाड़ियो ने खेल मैदान में जश्न मनाया और मिठाइयां खाकर खुशी का इजहार किया। मौके पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिह, राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह, रितेश सिंह, कुंदन सिंह, नारायण जबकि बालिकाओं में निधि कुमारी, पुष्पा, प्रिया, नेहा, रिंकी, आरती थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा