संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा में बनियापुर की छात्रा दिब्यदर्शनी ने पूरे प्रदेश में 15 वाँ रैंक प्राप्त कर प्रखंड का मान बढ़ाया है। छात्रा की सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों समेत आसपास के लोगों ने बधाई दी है। उक्त छात्रा मध्य विद्यालय सुहई की वर्ग आठवीं की छात्रा है। जो वर्तमान सत्र में नवम वर्ग में प्रवेश पाई है। योजना के तहत इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र/ छात्राओं को 10+2 तक की पढ़ाई के लिये सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती है। विद्यालय के एचएम एचएम अशोक कुमार ने बताया कि उक्त छात्रा सुहई निवासी प्रखंड शिक्षक संजय कुमार सिंह की पुत्री है। जो शुरू से ही पढ़ने में काफी मेधावी है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। वही भविष्य ने आईएएस बनकर देश-प्रदेश की सेवा करने की इच्छा जताई है। छात्रा की सफलता पर एचएम सचिदानंद शर्मा, राजेश सिंह, धनंजय पांडेय,शिक्षक नेता बिनोद राय, इंद्रजीत महतों आदि ने बधाई दी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन