संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आरडीडीई अशोक कुमार मिश्र ने शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसई एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली का औचक निरीक्षण किया। जांच के क्रम में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसई एवं कन्हौली में शिक्षक उपस्थिति पंजी,छात्र उपस्थिति पंजी ,लैब,स्मार्ट क्लास,वर्गकक्ष, पेयजल,शौचालय एवं अबतक के नौंवी कक्षा में नामांकन की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया गया।साथ ही दोनों विद्यालयों के एचएम को आवश्यक निर्देश भी दिया गया।इस दौरान आरडीडीई ने विद्यालय में साफ-सफाई का भी जायजा लिया एवं आगामी 15 अगस्त को ध्यान में रख विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की मुक्कमल व्यवस्था करने की बात कही।हालांकि शनिवार से ही उच्च विद्यालयों में पठन-पाठन भी प्रारंभ की गई है।मगर उपस्थिति नगण्य होने पर पदाधिकारी द्वारा अभिभवकों से बात कर उपस्थिति बढ़ाने का निदेश दिया गया।मौके पर एचएम प्रशांत कुमार,राकेश कुमार द्विवेदी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी