राष्ट्रनायक न्यूज।
सीतापुर (सेंगर/रियासत अली सिद्दीकी)। रामकोट कस्बे में अचानक पुलिस की सघन चेकिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस की ओर से की जा रही सघन चेकिंग को लेकर कोई यह नहीं समझ पाया कि यह चेकिंग आखिरकार क्यों हो रहा है? लेकिन जिस ढंग की चेकिंग रामकोट पुलिस ने शनिवार को की है। इससे पहले ऐसी चेकिंग कभी भी नहीं देखी गई। क्योंकि हर वाहन की सघन चेकिंग करने के बाद ही उसको गुजरने दिया गया। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के निर्देशानुसार रामकोट में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना नंबर प्लेट एवं संदिग्ध व्यक्तियों की विशेष तलाशी ली गई। कस्बे के बाहर पेट्रोल पंप पर भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग की गई। कस्बे के बाहर जाने वाले और कस्बे के अंदर आने वाले हर दो पहिया, चार पहिया वाहन, प्राइवेट वाहन, प्राइवेट बस इत्यादि वाहनों को सघनता से चेक किया गया। इस चेकिंग के दौरान लोगो की तलाशी भी ली गई। रामकोट थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी द्वारा सख्त चेकिंग अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया कि आगे भी अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश यादव, प्रवेश कुमार, विशाल पटेल, कपिल देव, भास्कर सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।


More Stories
डीएम ने गणना फॉर्म के बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग को लाइव देखा
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान
विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ, चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम