राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। एक तरफ प्रशासन अवैध या बीना चालान के ओवर लोड लदी बालू के ट्रकों अपनी टेढ़ी नजर रख रही ही और वैसे ओवर लोड बालू की ट्रको को प्रशासन जब्त कर उनपर अच्छी खासी आर्थिक डंड भी लगा रही है। इसी बीच नगरा प्रखण्ड के खैरा मोहम्मदपुर मार्ग के कृष्णा चौक स्थित खैरा थाने के द्वारा जप्त कि गई ट्रकों में से दो ट्रक कब भाग गऐ इसी भनक प्रशासन को भी नहीं लग पाई। आप इसे बालू माफियाओं की उम कहें या प्रशासन की लापरवही? जानकारी के अनुसार कृष्णा चौक पर अबैध और बीना चालान के ओवर लोड लदी बालु को सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत लगभग कुछ दिन पहले ही ट्रकों को जप्त कर कृष्णा चौक के सड़क के किनारे ही खड़ा किया गया था। वही जप्त किए गए ट्रको में से दो ट्रक कब अपने स्थान से भाग गये पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी नहीं है। जबकि वहां पर पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्यूटी भी की जा रही थी। अब वस्तुस्थिति यह है कि दो ट्रक कहा गए इसका पता लगाने में खैरा थानाध्यक्ष परेशान है। वहीं इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष बिरेन्द्र राम ने बताया कि इस मामले में जप्त किये गये ट्रकों में से गायब ट्रकों की खोजबीन की जा रही है तथा भागे गये ट्रक मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही उन्होंने कहा की खैरा थाने के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग चलाकर ट्रकों ओवर लोडिंग बालू लदे ट्रकों की जप्ती की कार्रवाई लगातार चलती रहेंगी।
और कोई ट्रक ना हो गायब, खैरा थानेदार ने शेष खड़े ट्रकों का निकलवाई टायरों की हवा
खैरा मोहम्मदपुर मार्ग के कृष्णा चौक स्थित सड़क किनारे खड़े किये गये जप्त कि गई ट्रकों में से दो ट्रकों के गायब होने के बाद खैरा पुलिस सचेत हो गई है। वही थाना प्रशासन को अब डर सताने लगा है कि आखिर इतनी गश्ती और पुलिस की ड्यूटी के बाद भी ट्रक गायब हो रहे है जिसके बाद थानाध्यक्ष ने शेष खड़े करीब आधा दर्जन ट्रको के टायर का हवा शनिवार रात्रि को निकाल दिया गया। हवा निकालने के चलते ट्रक मालिको का लाखो रुपये का क्षति हुआ है। ट्रक के ड्राइवर अलग परेशान है कि गाड़ियों के हवा निकलने के कारण टायर खराब हो गए अब इनके ट्रक छूटेंगे तो नया टायर लगाना पड़ेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी