राष्ट्रनायक न्यूज।
सीतापुर (यूपी)। पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोस के ही तीन लोगों द्वारा दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के भाई ने थाने पर तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा हीला हवाली करने पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र सौंपा गया। पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी एक अगस्त को गांव के बाहर शौच के लिए गई थी। वापस आते समय पड़ोसी ऋषि कांत भाई सुधाकर पिता राममूरत ने जबरन उसे अपने घर में खींच ले गए। काफी देर तक किशोरी के घर न पहुंचने पर पीड़िता की बहन उसे ढूंढने निकली। इसी दौरान पड़ोसी के घर से रोने की आवाज सुनकर घर के अंदर दाखिल हुई। जहां से वह अपनी बहन को लेकर घर आई। बहन ने आप बीती बताई कि दोनों भाइयों ने बारी-बारी से उसके साथ दुराचार किया है। जिसकी लिखित सूचना पीड़िता के भाई ने थानाध्यक्ष पिसांवा को दी। लेकिन आरोप है कि थानाध्यक्ष ने मुकदमा पंजीकृत न कर टालमटोल करते रहे। पीड़ित परिवार ने शनिवार को हुए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचकर अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा। एएसपी के समक्ष पहुंचे। शिकायती पत्र से पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष को बुलाया गया है। तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब