राष्ट्रनायक न्यूज।
सीतापुर (यूपी)। विकासखंड कसमंडा के ग्राम पंचायत जैतनपुर में कोटेदार संत कुमार के ऊपर ग्रामीणों ने घटतौली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जाता है। अंगूठा मशीन से लगवा करके भला बुरा बोलकर भगा दिया जाता है। जिसकी शिकायत इससे पहले ग्रामीणों ने सप्लाई इंस्पेक्टर सिधौली से भी कर चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जैतनपुर के कोटेदार संत कुमार अपने दबंगई के बल पर कोटा चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां एक तरफ अन्न महोत्सव चला रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ कोटेदार अपनी मनमानी करने पर उतारू हो चुके हैं। ग्रामीणों का राशन डकार रहे हैं। परंतु जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे कोटेदार के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। अब देखना यह होगा क्या इस कोटेदार के ऊपर क्या कार्रवाई होती है अथवा नहीं?


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब