राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा/सोनपुर (सारण)। परमानंदपुर गांव में कालाजार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप मुखिया किशोर राय, वार्ड सदस्य कुंती देवी, महेश बैठा, जीविका दीदी, आशा समेत दर्जनों ग्रामीणों के उपस्थिति में पीसीआई आरएमसी सत्य प्रकाश ने लोगों को जागरूक करते हुए कालाजार के लक्षण व बीमारी से कैसे बचा जा सकता हैं। इस पर चर्चा की और सरकार के द्वारा मुहैया कराए जा रहे सरकारी सुविधा और कीटनाशक के छिड़काव पर बल दिया। इस दौरान पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्यों से सहयोग करने की अपील की गई।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश