भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में सारण का सपुत शहीद, सदमें में परिजन, गांव में मातम
- आज गांव आएगा पार्थिव शरीर
छपरा(सारण)। भारत-चीन सीमा पर लद्दाख में सीमा पर विवाद को शांति से सुलझाने की भारत की कोशिशों के बीच चीन ने धोखेबाजी की है। सोमवार की रात शांतिपूर्ण बातचीत करने गये भारतीय कमांडिंग अफसर से चीन के सैनिकों ने बहस की और उन पर पत्थरों, डंडो और नुकिले हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें अफसर समेत तीन जवान शहीद हो गये है। शहीद जवान में सारण का सपुत भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के परसा प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के दीघरा निवासी रिटायर फौजी सुखदेव राय का पुत्र सुनील कुमार शहीद हो गये है। शहीद होने की जानकारी सेना की ओर से मंगलवार को शाम में परिजनों को दिया गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इसकी सूचना सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय को भी दिया गया है। जवान के शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद गांव में मातम छा गया है। जवान के मां, पत्नी सहित पुरे परिवार को लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान ने अपने माँ तथा पत्नी से वीडियो कॉलिंग कर तीन-चार दिन पहले ही बात चीत के दौरान बेटी रौशनी के बर्थ डे में आने का वादा किया था। पिता फौजी से रिटायर होकर डीआरसी में नौकरी कर रहे हैं। फिलहाल सिलीगुड़ी बंगाल में हैं तो वही छोटा भाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कोलकाता में अपना होटल चला रहा है। भाई भी अभी कोलकाता में ही हैं। घटना की सूचना मिलते ही पिता व भाई घर के लिए चल दिये है। सुबह तक पहुचने की संभावना हैं। शहीद जवान के एक पुत्री है जो अभी तीन वर्ष की रौशनी कुमारी हैं, अपनी माँ के रोते देख गोद में बैठकर निहार रही है। आसपास के लोगो मासूम बच्ची के देख कर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। वही परिवार के लिए मंगलवार के देर शाम मनहूस खबर सुनने को मिला पत्नी मेनका देवी ने रोते हुए बताया कि चीन सीमा पर हुए झड़प में पति की शहीद होने की सूचना डिपार्टमेंट से मोबाइल पर मिली। वही माता चंद्रावती देवी, पत्नी मेनका देवी, चाचा रबिन्द्र राय, बीरेंद्र राय का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं शहीद की सूचना पर परसा के दीघरा गांव के आस-पास सहित अन्य प्रखंडों के युवाओं में चीन के इस रवैया के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि राकेश सिंह ने शहीद के परिजनों से मिलकर संत्वाना दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन