राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार में दीनदयाल हॉस्पिटल का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्धिवत फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में ग्रामीण चिकित्सकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जिस सेवाभावना से रोगियों की देखभाल की वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में खुला यह हॉस्पिटल लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पहले की तुलना में शत प्रतिशत बेहतर हुई है लेकिन निजी अस्पतालों पर लोगो की निर्भरता को नकारा नही जा सकता। इस मौके पर हॉस्पिटल के संचालक प्रभात कुमार मिश्रा, पप्पू सिंह सिग्रीवाल, चंद्रकेतु नारायण सिंह, संजय सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, रामज्ञास चौरसिया, पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, सुरेंद्र पंडित सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि