संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। धरती हरी-भरी होगी, तभी हमारा जीवन भी हरा-भरा एवं खुशहाल रहेगा। जब तक पृथ्वी पर वृक्ष सही सलामत है, तभी तक मानव जीवन का अस्तित्व बरकरार है। अन्यथा बृक्ष के अभाव में मानव जीवन की कल्पना करना बेमानी होगी। उक्त बाते मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमुद रंजन ने बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पिठौरी पंचायत में मनरेगा योजना से पौधारोपण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि लालबिहारी चौरसिया ने बताया कि योजना के तहत सोमवार को वार्ड संख्या 06 में स्थानीय अनूप पांडेय के निजी जमीन में पौधारोपण किया गया।जिसमें आम, लीची, अर्जुन एवं युकलिप्टस आदि के पौधें लगाए गए है। मौके पर पीआरएस, पीटीए सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा