संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जैसे- जैसे श्रावण का महीना समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है वैसे-वैसे श्रद्धालु भक्तों का उत्साह भी बढ़ते ही जा रहा है। श्रावण की तीसरी सोमवारी को लेकर भक्तो में गज़ब का उत्साह दिखा। अहले सुबह से ही विभिन्न शिवलिंगो पर जलाभिषेक को लेकर अलग-अलग युवाओं की टोली द्वारा बैंड-बाजे की धुन पर झूमते-गाते पैदल यात्रा प्रारंभ की गई। इस दौरान बोल-बम,जय शिव और ॐ नमः शिवाय के जयकारे से मुख्य बाजार सहित आस-पास का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा।गेरुआ परिधान में ढोल-नगाड़े की धुन पर भक्तो द्वारा भक्तिमय गीतों की प्रस्तूती और नृत्य आकर्षण के केंद्र रहे।इधर कावरियों के उत्साहवर्धन को लेकर स्थानीय लोगो ने भी कुछ दुरी तक समिति सदस्यों के साथ पैदल यात्रा किया। तीसरी सोमवारी को लेकर प्रखंड के रुई, गुप्तनाथ, बनियापुर, कन्हौली, पैगम्बरपुर सहित सभी शिवालयों में महादेव को जलाभिषेक करने को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु भक्तो का ताँता लगा रहा। कई शिवालयों में भक्तो द्वारा रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी