प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सोमवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सारण जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार एवं उप विकास आयुक्त अमित कुमार के साथ बड़ी संख्या में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा जे.पी. विश्विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूरे जिला में विशेष रुप से पौधारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिला में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। पर्यावरण के विश्वव्यापी बदलते परिदृश्य में पौधारोपण मानव जाति के अस्तित्व के लिए अत्यावश्यक हो गया है। भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके इसके लिए आज घर-घर में अभियान चलाकर पौधारोपण के महता को समझाये जाने की आवष्यकता है। पर्यावरण संतुलन हेतु जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, इसके तहत पौधारोपण का कार्य एक महत्वपूर्ण आधार स्तम्भ है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारीगण को प्रकृति की रक्षा, जैव विविधता संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और असमय जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए यह संकल्प भी दिलाया कि ’’ प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाऊँगा। अपने आसपास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करुँगा, इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करुँगा। आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करुँगा एवं इस्तेमाल के बाद जल को बंद करुँगा। अपने घर, विद्यालय, आस-पड़ोस में वर्षा के जल संचय हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करुँगा। बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करुँगा। घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्ब, पंखा को बंद कर दूँगा। अपने घर, विद्यालय एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ रखते हुए वहाँ से निकलने वाले कूड़े को कूड़ादान में डालूँगा। प्लास्टिक, पॉलीथीन का उपयोग बंद कर कपड़े, कागज के थैलों का उपयोग करुँगा और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करुँगा। जीव-जन्तुओं एवं पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखूँगा इसके लिए यथा संभव दाना-पानी की व्यवस्था करुँगा। नजदीक के कार्य पैदल अथवा साईकिल से करुँगा। कागज का अनावष्यक उपयोग नहीं करुँगा एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करुँगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अक्षीक्षक संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ जेपी विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन