संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण हरा भरा और संतुलित बनाये रखने के उद्धेश्य से कई सरकारी विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सोमवार को छायादार एवं फलदार पेड़ लगाये गये। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से फिलवक्त प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों का पठन-पाठन बंद है।बावजूद इसके शिक्षकों ने विद्यालय पहुँच स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। साथ ही विद्यालय परिसर के आसपास के लोगों को वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाने, तालाब, नदी तथा पोखर को प्रदुषित नहीं करने, जल का दुरूपयोग नहीं करने, घर एवं स्कूल के आस- पास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने सहित ग्यारह सूत्री संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली में एचएम राकेश कुमार द्विवेदी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली में एचएम सचिदानंद शर्मा, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली में एचएम मंजू कुमारी ने फलदार पौधे लगाकर अन्य शिक्षकों से भी पौधे लगाने की अपील की। इधर कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इस बार पृथ्वी दिवस पर जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर अपने-अपने पंचायतो में सार्बजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया। सरेया पंचायत में समीना देवी, सतुआ में पार्वती देवी, बेदौली में बेबी देवी, बनियापुर में नागेन्द्र प्रसाद, हरपुर में विश्वनाथ राय, पिरौटा में सरिता देवी, कन्हौली मनोहर में सुनीता देवी, पिठौरी में सुगुन्ति देवी, धवरी में अनिता देवी, मनिकपूरा में रीता सिंह आदि ने पीपल का पौधा लगाकर बृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह, श्रवण कुमार, रवींद्र कुमार राम, राकेश राम, लालबिहारी चौरसिया, दिलीप राय, मुकेश साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन