प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सोमवार को जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में आचार्य शिव पूजन सहाय की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि आचार्य शिवपूजन सहाय 1939 से 1949 तक हमारे विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले राजेंद्र महाविद्यालय में शिक्षक थे। कुलपति ने सहाय जी के कथन अमीरी की कब्र पर उगी हुई गरीबी की घास बहुत जहरीली होती है, पर भी विस्तृत चर्चा की। कुलपति ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि जिस जगह हमने सर्विस किया वहां पर सहाय जी को डी.लिट की मानद की उपाधि मिली और जहां हम कुलपति हैं वहां उन्होंने शिक्षक का कार्य किया। इस अवसर पर एफ ए ए के पाठक, सीसीडीसी प्रो हरिश्चंद्र, प्रो शंकर साह, डॉ आर पी श्रीवास्तव, डॉ ए के झा आदि उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन