पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सीएचसी में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच पड़ताल की गई।गर्भवती महिलाओं को अल्पाहार की भी कोई व्यवस्था नहीं है।पूर्व में भी रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह के द्वारा अल्पहार देने की मांग की गई थी इस बारे में अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस मद में राशि उपलब्ध नहीं है। प्रत्येक महिने के हर 9 तारीख को ग्रामीण और शहरी इलाके में महिलाओं में मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाता है सोमवार को सीएचसी में पहुंची गर्भवती महिलाओं की ब्लड प्रेशर, एचआईवी ,आयरन की गोली और वजन की जांच की गई।वही सीएचसी प्रभारी डाक्टर अनंतनारायण कश्यप के उपस्थित नही रहने से आरबीएसके चिकित्सक मनोरंजन सिंह ने गर्भवती महिलाओं जांच किया। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने महिला चिकित्सक और अल्ट्रासाउंड की सुविधा नही होने पर नाराजगी जाहिर किया।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश