पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर से पानापुर तरैया नहर रोड पर सोमवार की सुबह स्क्रारपियो बीआर 28 एल 8667 और हुंडई कार बीआर 01एआर 3859 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें आठ शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गश्ती दल जमादार अजय कुमार सिंह ने घायलों को क्षतिग्रस्त गाड़ियों से निकाल प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां स्क्रारपियो सवार की पहचान सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के गोपालपुर नवादा गांव निवासी स्व सरयुग सिंह के 60 वर्षीय पुत्र कामेश्वर सिंह , कामेश्वर सिंह की 50 वर्षीय पत्नी इंदू देवी,अंचल कुमार सिंह की 18 वर्षीय पुत्र अंकित सिंह और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी सोनू सिंह की 30 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी के रूप में हुई। वही हुंडई कार सवार पटना से बेतिया जा रहे थे कार में सवार चारों बैक प्रबंधक हैं जो ड्यूटी पर पटना से शीतलपुर एसएच-73 होकर तरैया से नहर के रास्ते लखनपुर गोलम्बर पर एस एच-90 पर जाकर गोपालगंज के रास्ते बेतिया जा रहें थें। दुर्घटना में कार सवार चारों भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।वही स्क्रारपियो सवार घर से सावन पर्व को लेकर मढ़ौरा शिल्हौरी में जलाभिषेक करने जा रहे थे। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को थाना पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से सड़क से हटाकर आवागमन चालू कराया और गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि