पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के विभिन्न शिवालयों और दुमदुमा के प्राचीन चतुर्भुजी शिव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिव भक्तों ने सुबह से ही बड़वाघाट घोघाड़ी नदी के घाट से प्रवित्र जल बोझी कर शिव मंदिर पहुंच जलाभिषेक किया। भक्तों की उमड़ी भीड़ के आगे सारे सोशल डिस्टेंस के नियम टूट गये। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया। इस दौरान मंदिरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ मंदिर कमेटी के सदस्य भी तैनात थें।सावन के तीसरे सोमवार को महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने का व्रत रखा। सुबह पांच बजे से ही मंदिरों के कपाट खुल गए थे। जहां बेल पत्रो से भगवान शिव का विशेष दिव्य श्रृंगार किया गया जहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने जल, दूध, आदि से शिवलिंग का जलाभिषेक किया। भक्तों ने बेल पत्र, भांग, धतूरा, फूल माला चढ़ाकर भगवान की पूजा अर्चना की। स्थानीय दुमदुमा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के अलावा थाना परिसर शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन अवस्थित शिव मंदिर के अलावा ग्रामीण इलाकों में अवस्थित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की। आचार्य धर्मेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा