पति ने पत्नी की कुदाल से गर्दन काटकर की हत्या, पति गिरफ्तार
बनियापुर(सारण)। पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद इस कदर गहरा गया कि पति ने ही अपने पत्नी की कुदाल से गर्दन काट निर्मम हत्या कर दी।घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव की है। मृतका अमिरूल्लाह अंसारी की 35 वर्षीया पत्नी सैरून बीबी बताई जाती है।इस बीच मामले की सूचना पर पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के चश्मदीद गवाह व मृतका के 12 वर्षीय पुत्र सलीम अंसारी ने बताया है कि वह मां के पास घर के बाहर सोया था। लगभग तीन बजे सुबह में पिता कमरे से निकल मां के पास आये। सोई मां को पिता पीटने लगे। मारपीट देखकर मैं बड़ी अम्मा को जगाने गया था। जब वापस आया तो मां का गर्दन कटा था और खुन से लथपथ थी। परिजन आनन-फानन में जख्मी मां को लेकर अस्पताल के लिए निकले। लेकिन माँ ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना को पति द्वारा ही अंजाम दिया गया है, इसकी पुष्टि घर में ही मौजूद मृतका के देवर यासीन अंसारी सहित अन्य सदस्यों ने भी की है। घटना के बाद हत्यारा पति पत्नी व बच्चों को उनकी हालत पर छोड़ गांव के ही एक बगीचे में जा छुपा था। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। मौके से पुलिस ने कुदाल भी बरामद किया है। मृतका के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं।
अक्सर शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में होता था विवाद
स्थनीय लोगो की माने तो हत्यारा पति अमिरूल्लाह अंसारी शराब पीता था। जिसको लेकर अक्सर पति पत्नी के बीच मारपीट व विवाद होते रहता था। एक सप्ताह पूर्व भी पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई थी। मृतका के मायके वालों ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया था। मायके वालों ने विवाद के बाद आठ वर्षीय बेटी आलिया प्रवीण को अपने साथ लेते गये थे। मंगलवार की शाम को भी पति पत्नी के बीच बिवाद हुई थी। हलांकि घर में जेठानी की बेटी की छठियार के आयोजन को लेकर जल्द ही विवाद समाप्त हो गई थी। छठियार को लेकर देर रात परिवार के लोग जगे थे। अचानक देर रात को पति किस बात को लेकर पत्नी से नराज हो गया यह सबके लिए यक्ष प्रश्न बना है। इस बात को लेकर कई तरह की चर्चे किये जा रहे हैं।
साजिस के तहत बहन की हुई हत्या की बात कह मृतक के भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी
मृतका सैरुल बीबी की हत्या की प्राथमिकी सिवान जिले के महाराजगंज थाने के हरकेशपुर निवासी उसका भाई सुल्तान अंसारी ने दर्ज कराई है। भाई ने साजिस के तहत बहन की हत्या का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बहन की शादी 14 वर्ष पूर्व हुई थी। तब से ही जेठानी मैमूल नेशा, भैसुर अमानत मियां तथा देवर यासीन अंसारी जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। बहनोई अमीरुल्लाह अंसारी का नजायज सम्बन्ध उनके भाभी मैमूल नेशा के साथ भी था। जिसके चलते पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। नामजदों की नजर घर के सामने की जमीन पर थी। इसी को लेकर बहनोई को शराब पिलाकर साजिस के तहत हत्या करा दी गई है। पुलिस मृतका के पुत्र की बयान और दर्ज प्राथमिकी पर पैनी नजर रख अनुसंधान में जूटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा