राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामीण बैंक शाखा तुर्की पानापुर के शाखा प्रबंधक नवीन प्रकाश नारायण के स्थानांतरण पर एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैंक आंरगनाईजेशन के पूर्व महामंत्री एवं वर्तमान उपाध्यक्ष आयुष कुमार की अध्यक्षता आयोजित समारोह में उपस्थित विभिन्न बैंक शाखाओं के कर्मियों ने स्थानांतरित शाखा प्रबंधक को अंगवस्त्र देकर विदाई दी। इस मौके उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्थानांतरित शाखा प्रबंधक नवीन प्रकाश नारायण ने कहा कि नौकरी में आना जाना तो लगा रहता है। पानापुर के लोगों को जै स्नेह प्यार मिला आजीवन याद रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से बैंक हित के लिए कार्य करते रहता हूं। बिदाई समारोह के मौके पर बैंक सहायक शाखा प्रबंधक प्रतीक कुमार, बसंत सिंह, मुकेश कुमार, बिंदेश्वरी सिंह, राजेश कुमार, निलेश कुमार, ग्रहक सेवा केंद्र कर्मी मृत्युजय कुमार, संजय कुमार चौरसिया, सोनू कुमार सहित कई लोंग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा