लूट का नया नाम कोरोना महामारी में मास्क साबुन का वितरण
पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
मशरक(सारण)। प्रखंड क्षेत्र सभी पंचायतों के मुखिया और वार्ड सदस्य द्वारा बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा कोरोना महामारी के प्रबंधन हेतु पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा प्रत्येक पंचायत के वार्ड सदस्यों के द्वारा हर परिवार को ₹20 तक के साबुन देना है और प्रत्येक परिवार को 4 मास्क देना है, इस तरह दोनों सामग्री मिलाकर कुल प्रत्येक परिवार को ₹100 प्रति परिवार की दर से पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि से करना है, राज्य सरकार के इस योजना की जानकारी को लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को बताना है पर मशरक प्रखंड के किसी किसी पंचायत के मुखिया के द्वारा जनता के हक को ना देकर पूर्णता लूटा जा रहा है। वही अभी किसी- किसी पंचायत के वार्ड में साबुन और मास्क बांटने की शुरुआत की गई पर वो भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार वितरण क्यों नहीं हो रहा है। मास्क की क्वालिटी एकदम घटिया हैं वही साबुनों की संख्या एक ही दी जा रही है। पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य राज्य सरकार के पंचम वित्त आयोग का पैसा निकालने में लगे हुए हैं इस कोराना महामारी में गरीब जनता को खुलेआम शोषण किया जा रहा है ,ऐसा लग रहा है जैसे कि प्रखंड क्षेत्र में कोई आला अधिकारी है ही नहीं जो आम जनता के दुख दर्द को समझें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी