पंचायत कृषि कार्यालय में किसानों की हुई बैठक, किटों से फसलों के बचाव को ले दिया गया प्रशिक्षण
बनियापुर(सारण)। प्रखंड के समीप स्थित सरेया पंचायत के पंचायत भवन सह कृषि कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को मुखिया समीना देवी के अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई।जहाँ टिड्डियों के आक्रमण एवं प्रकोप से फसलों के बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही पंचायत स्तरीय निगरानी समिति का भी गठन किया गया। मौके पर उपस्थित कृषि समन्वयक मनोज कुमार सिंह द्वारा किसानों को टिड्डियों के आक्रमण से निपटने के लिये आवश्यक सुझाव दिए गये। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि सह वीआईपी पार्टी के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार महतो ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के दिनों में टिड्डियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। जो लाखों के संख्या में किसी एक पेड़ या खेत मे आक्रमण करते हैं और कुछ ही घन्टो में पेड़ या फसल को चट कर जाते हैं। जो पर्यावरण के दृष्टिकोण से अत्यन्त हानिकारक है। साथ ही किसानो को भी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। जिसको लेकर सजग और सतर्क रहने के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश को अक्षरशः पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। मौके पर कृषि सलाहकार अप्पू कुमार, विकास मित्र सुनिता देवो, गीता देवी, प्रभाकर खरे, रामप्रसाद साह, दयाशंकर साह, पिंटू सोनी, प्रभाकर खरे, विकास शर्मा, दीपक पाठक, अब्बास अली सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी