- अपराध नियंत्रण / गश्ती चेंकिग के मद्देनजर रात्रि भ्रमण के दौरान एकमा एवं दाउदपुर थाने का किया गया औचक निरीक्षण
- थाना दैनिकी लंबित रखने के कारण प्रभारी थानाध्यक्ष , दाउदपुर थाना को किया गया निलंबित
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा 10 अगस्त की रात्रि एकमा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय कैम्पस का भ्रमण किया तथा साफ – सफाई तथा समानों को व्यवस्थित रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया तत्पश्चात् अपराध शीर्ष के लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन एवं कांड में वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु आवश्यक निर्देश दिया तथा अंचल कार्यालय में संधारित अभिलेखों का अवलोकन कर त्रुटियों के निराकरण करने एवं अद्यतन करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया तत्पश्चात् प्रस्थान किया। अपराध नियंत्रण , गश्ती चेकिंग एवं विधि- व्यवस्था के दृष्टिकोण से विभिन्न थानों एवं थाना क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान एकमा तथा दाउदपुर थाना का औचक निरीक्षण कर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया तथा जिन पदाधिकारियों/ कर्मियों द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गई उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई।
इन पदाधिकारियों पर की गई कार्रवाई:
पु०अ०नि० उमेश पाण्डेय प्रभारी, थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना द्वारा थाना दैनिकी को अद्यतन नहीं किया गया था तथा एक व्यक्ति/ लड़का को बिना सूचना या प्रविष्टि के थाना हाजत में रखा गया था। उक्त कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही के लिए पु० अ०नि० उमेश पाण्डेय प्रभारी थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा गिरफतार किए गए व्यक्ति के सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष, दाउदपुर थाना एवं स० अ०नि० उमाचन्द शर्मा की भूमिका के सम्बंध में गहराई से जांच कर अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल से विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की गई है। सभी पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी को सचेत किया गया है कि कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही पाये जाने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी तथा जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य के दौरान अच्छे कार्य करेगें उन्हे पुरस्कृत किया जायेगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन