राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज अपराधकर्मियों के लिए सेफ जोन बन चुका है। आये दिन यहाँ अपराध व लूट पाट की घटनाएं होती रहती है। जिसको लेकर लोग चिंतित व भयभीत है। सोमवार की देर छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित बनवार फ्लाई ओभर ब्रिज अपराधियों ने बाइक सवार युवकों से लूट का प्रयास किया। मगर विफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार इनायतपुर टोले ब्रह्मचारी निवासी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हम अपने साथी ललन यादव के साथ छपरा एलआईसी ऑफिस से आवश्यक कार्य निपटा कर देर शाम एक हीं बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे हीं हम लोग फ्लाई ओवर ब्रिज के पास पहुंचे पीछे से एक बाइक पर सवार अपराधियों ने पीछा कर रोकने का प्रयास किया। उसके बाद स्थिति को भांप कर हमने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी। जब हमारी दूरी काफी बढ़ गई तो फ्लाई ओवर ब्रिज के मध्य भाग तक आने के बाद अपराधी अपनी बाइक घुमा कर वापस कोपा की तरफ लौट गए। उसके बाद हमने घटना की पूरी जानकारी दाउदपुर थाने पर मौजूद पुलिस-कर्मियों को दी। बता दें कि इसके पहले दो बार ब्रिज पर बाइक लूट की घटनाएं हो चुकी है। जिसको देखते हुए लोगों ने ब्रिज के ऊपर एवं आस-पास पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा