राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था इनर व्हील क्लब ऑफ सारण के तत्वावधान में दो दिवसीय दो प्रोजेक्ट आयोजन किए गए। जिसमें सर्वप्रथम दो ऐसे बच्चों को चिन्हित कर मदद किया गया, जिनके पिता की मृत्यु दूसरी लहर में करोना से हो गई थी। उन बच्चो को संस्था के द्वारा कॉपी, किताब सहित पठन-पाठन सामग्री के साथ हॉर्लिक्स, बिस्किट एवं अन्य खाद्य सामग्री दिया गया। वहीं क्लब की स्त्री शक्ति ग्रुप की सदस्यों की तरफ से निःशुल्क पढ़ाया भी जा रहा है। क्लब की अध्यक्ष अनिता राज ने कहा कि हमारी संस्था की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी और आगे भी ऐसे बच्चों को चिन्हित कर राहत कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही क्लब की सभी सदस्यों ने पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए अपने-अपने घरों में एक-एक पौधा रोपण किया। साथ ही पौधे की देख भाल करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनिता राज, तनु जायसवाल, रुपा गुप्ता, अंजू फैशन, अनु जायसवाल, सुषमा गुप्ता सहित सभी सदस्या मौजूद थी। यह जानकारी क्लब की एडिटर अंकिता जायसवाल ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा