राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा एक सुदूर देहात क्षेत्र मे होने के बावजूद विद्यार्थियों को ज्ञान एवं संस्कार देने में अग्रणी रहा है। क्षमताओं से भरपूर इस महाविद्यालय के आचार्यगणों द्वारा अपने ज्ञान एवं ऊर्जा के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को सुसंस्कृत करने का अथक प्रयास सराहनीय रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पराज गौतम अपने प्रशासनिक व्यक्तित्व के माध्यम से इस महाविद्यालय के ज्ञान रूपी बगीचे को अपने कठिन परिश्रम से सिंचित किया है। परिणाम स्वरूप अनुशासन एवं शिष्टाचार इस महाविद्यालय का आदर्श बन चुका है। आजकल महाविद्यालय में माहौल कुछ ऐसा बना हुआ है। जिससे यहां के छात्र-छात्राओं में हर्ष और उल्लास का वातावरण फैल गया है। कारण यह है कि सारण जिले के परसा प्रखंड के इतिहास में पहली बार प्रभुनाथ महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेपीयू के प्रति कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। झंडोत्तोलन कार्यक्रम भी उन्हीं के द्वारा किया जाएगा। भागलपुर एकलव्य प्रतियोगिता में भाग लिए हुए चार खिलाड़ियों को प्राचार्य एवं प्रो वीसी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसमें सरिता कुमारी 400 मीटर, कबड्डी, खुशबू कुमारी खो खो, प्रिया कुमारी, पुष्पा कुमारी एवं महाविद्यालय के सरकारी सेवाओं में नाम रोशन करने वाले पूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। जब से यह खबर महाविद्यालय में आई है तब से छात्रों में खुशी का वातावरण फैल गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन