अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 12 अगस्त से स्वर्गीय नग नारायण सिंह व राजनारायण सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ ओम साईं क्लब बरेजा बनाम एस एस क्लब मांझी के बीच में आयोजित मैच से किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के संचालक व प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्र ने बताया कि बसडिला निवासी राजू सिंह व श्रद्धा सिंह के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का शुभारंभ आइटीबीपी के कमांडेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार टीमें भाग ले रही हैं। इसमे स्टूडेंट क्लब मढौरा व दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब जलालपुर की टीम भी शामिल है। 15 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाईनल मैच के मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व विशिष्ट अतिथि आइटीबीपी के कमांडेंट होंगे। वहीं उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को 1:00 बजे से महिलाओं का भी फाइनल फुटबॉल का आयोजन है। इसमें शेखपुरा फुटबॉल क्लब तथा दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा