संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मरहां के समीप सोंधी नदी में डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन नदी से शव बरामद कर लिया गया । शव मिलते ही परिजन फफक फफक कर रोने लगे । वही देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। माझी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। आपको बता दें कि मंगलवार के शाम मृतक नदी पर बने पुल से छलांग लगाकर नहा रहा था। तभी पानी के तेज धार में पड़ गया और डूब गया। हालांकि पुल के पास उपस्थित लोगों ने बचाने का प्रयास किया था लेकिन काफी प्रयास के बाद भी बचाया नही जा सका। घटना के बाद काफी प्रयास के बाद भी मंगलवार को शव बरामद नहीं हो सका ।पुनः बुधवार को समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के अथक प्रयास के बाद गोताखोरों के द्वारा शव को ढूंढ निकाला गया । मृतक गोपालगंज जिला अंतर्गत फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा गांव का संतोष पासी बताया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा