संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय से सटे कन्हौली संग्राम गांव में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रुद्राभिषेक एवं हनुमंत आराधना का आयोजन किया गया। रुद्राभिषेक के आयोजन को लेकर स्थानीय भक्तगण काफी हर्षित एवं उत्साहित दिखे। वहीं शिवनाम की सरस ध्वनि और शिवमंत्र के अनवरत जाप के साथ-साथ सुंदरकांड के सस्वर पाठ से पूजा स्थल सहित आस पास का क्षेत्र पूर्णरूपेण भक्तिमय बना रहा। यज्ञ के मुख्य यजमान संजय सिंह ने बताया कि धर्म का विस्तार व मानव कल्याण के लिए शिवनाम के जाप से बड़ा कोई मंत्र नहीं है। सावन के महीने में रुद्राभिषेक के आयेजन से पूरे वर्ष भक्तों के ऊपर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। पूजन कार्यक्रम आचार्य कैशल किशोर तिवारी एवं शास्त्री बृजभूषण पाण्डेय की देखरेख में किया गया। पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी से पहुँची टीम के द्वारा ढ़ोल-नगाड़े और झाल की धुन पर गायन किया गया सुंदरकांड का सस्वर पाठ आकर्षण का केंद्र रहा।जिसका उपस्थित लोगों ने जमकर प्रशंसा किया।मौके पर इंजीनियर विक्की कुमार सिंह,आदित्य कुमार सिंह, मनोज राय, अभिषेक सिंह उर्फ धूमल सिंह, अनीस कुमार,सोनु कुमार, मंटु सिंह सहित दर्जनों शिवभक्त उपस्थित रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा