संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरी ने बुधवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में शिक्षक उपस्थिति पंजी,छात्र उपस्थिति पंजी,अटल टिंकरिंग लैब, स्मार्ट क्लास, वर्गकक्ष, पेयजल, शौचालय आदि की जांच की गई। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विद्यालय में सभी बच्चों एवं शिक्षकों को मॉस्क लगाने एवं विद्यालय परिसर में साबुन अथवा सैनिटाइजर की व्यवस्था कर समय-समय पर हाथ धोते रहने की बात कही गई। इस दौरान डीपीओ ने विद्यालय में साफ- सफाई का भी जायजा लिया एवं आगामी 15 अगस्त को ध्यान में रख विद्यालय परिसर में साफ- सफाई की मुक्कमल व्यवस्था करने की बात कही।निरीक्षण के क्रम में बच्चों की उपस्थिति महज बीस प्रतिशत होने पर पदाधिकारी ने एचएम को अभिभावकों और बच्चों से बात कर उपस्थिति बढ़ाने की बात कही गई।मालूम हो कि गत शनिवार से ही उच्च विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ की गई है। मगर ज्यादातर विद्यालयों में अब भी उपस्थिति नगण्य दिख रही है।मौके पर एचएम राकेश कुमार द्विवेदी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। इधर उमा पांडेय रामलखन दास कन्या प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपुर का भी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा शारिक अशरफ़ ने निरीक्षण कर एचएम को आवश्यक निदेश दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा