राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)।जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे एवं सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से नगरा ओपी थाने के भवन निर्माण से संबंधित भूमि अधिग्रहण को ले प्रखण्ड के तीन जगहों पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। ताकि वर्षों से चले आ रहे किराये के मकान से थाने को निजात मिल सके। इसके लिए जिलाधिकारी व सारण एसपी ने प्रखण्ड में नगरा तथा अफौर पंचायत में वर्षों से खाली पड़े सरकारी जमीनों का स्थल निरीक्षण किया जिसमें नगरा पंचायत क्षे़त्र के रसुलपुर के खेल मैदान एवं नगरा बाजार के पानी टंकी के पास खाली पड़े जमीन का स्थल का भौतिक निरीक्षण् किया। उसके बाद अफौर पंचायत के पानी टंकी के पास नीजी जमीम का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण को ले अग्रेतर कार्रवाई को ले आवश्यक दिशानिर्देश दिया। इस संबंध में नगरा अंचलाधिकारी मोहित सिन्हा ने बताया की थाने की अपनी भवन की समस्या को ले भूमि अधिग्रहण से संबंधित बहुत पहले से ही बात चल रही थी। पहले थाने के भवन अधिग्रहण के लिए एक एकड़ जमीन मांगी गई थी पर इतनी ज्यादा सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण प्रशासन इसमें बदलाव कर में पुनः 50 डीसीमन जमीन के लिए डाटा तैयार करने को कहां। जिसके बाद सारण के अधिकारी स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहां की भूमि की उपलब्धता के बाद भवन का निर्माण भनन निर्माण विभाग के द्वारा किया जाना है। अंचल से केवल भूमि संबंधि एनओसी ही देना है। स्थल निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, नगरा ओपी थानाध्यक्ष के साथ छपरा के भवन निर्माण से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।
किराये के मकान में संचालित होता है नगरा ओपी थाना का कार्य
सरकारी भवन के आभाव में नगरा ओपी थाने के सभी प्रकार के कार्यों का निर्वाहन एक छोटे से किराये के मकान में चलता है। जहां जगह कम व भवन की जड़जड़ हालत में ओपी के सभी कर्मी एवं अधिकारी कार्य करने को मजबूर रहते है। वारीस के मौसम में पहले की बात करे तो नगरा ओपी भवन में जगह जगह तिरपाल व प्लास्टिक टांग का कार्यों का संपादन किया जाता है। अभी हाल ही में ओपी थाना प्रभारी ने भवन के छत की मरमती नये करकट लगाने का कार्य कराया था फिर भी नगरा ओपी में सिरिसता भवन, पुरूष व महिला कैदी भवन, पुलिस के साथ ही अधिकारी के रहने के लिए भवन का आभाव है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा