पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह बंगरा पेट्रोल पंप के पास गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक ट्रक यूपी 50 एफ 3217 को पकड़ा गया जिसमें जांच-पड़ताल के दौरान नारियल भरे बोड़े के नीचे प्लास्टिक के 200 गैलनो में भरें आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद किया साथ ही शराब धंधेबाजों को 4 मोटरसाइकिल ग्लेमर बीआर 28 यू 8099,एच एफ डीलक्स बीआर 04 एबी 6710, बीआर 28 एम 6746, स्पेलडर बीआर 29 एएम 9124 के साथ दबोच लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बंगरा में अवैध शराब की बड़ी आवग होने वाली है जिसको लेकर घेराबंदी कर टोह लगाया उसी दौरान मोटरसाइकिल से आते हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रक के साथ दबोच लिया गया। जांच-पड़ताल के बाद ट्रक पर बोड़े में भरे हुए नारियल के नीचे प्लास्टिक के हरे दो सौ गैलेनो में टोटल आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद किया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में गिरफ्तार शराब धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम