राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। ए एच अंसारी मंडल अध्यक्ष वाराणसी मण्डल ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के जोनल सेक्रेटरी रमेश मिश्रा और संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय के नेतृत्व में आज विभिन्न लम्बित समस्याओं के निस्तारण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से मिला। जोनल सेक्रेटरी रमेश मिश्रा ने महाप्रबंधक के समक्ष रेलवे बोर्ड द्वारा जारी तमाम कोटियों के रिवाज्ड स्वीकृत पदों के सम्बंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कारवाई इनिशिएट करने का आग्रह किया। उन्होंने लेखा विभाग के परिवर्तित बीओएस के अनुसार पदों को भरने की मांग की। महामंत्री पीआरकेएस विनोद कुमार राय ने महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट करते हुए जीडीसीए के जरिए लोको पायलट, तकनीशियन और अन्य पदों पर किए गये चयन के पैनल को अमल में लाने और पोस्टिंग की मांग की। उन्होंने डेयरी रेलवे कालोनी स्थित सामुदायिक केंद्र को राज्य सरकार से मुक्त करा कर रेल कर्मचारियों को शादी- विवाह तथा अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए आवंटित करने की मांग की। दोनों नेताओं ने पूर्वोत्तर रेलवे के कांटा वालों के गुड्स गार्ड और स्टेशन नियंत्रक में पदोन्नति को शीघ्र करने की भी मांग की तथा शटिंग जमादार को 1900 ग्रेड पे से 2400 और 4200 ग्रेड पे देने के रेलवे बोर्ड के आदेश को लागू करने की मांग की।विनोद कुमार राय ने महाप्रबंधक का ध्यान रेलवे कालोनी की जर्जर सड़कों, नालियों और भवनों की ओर दिलाते हुए उनके हालात सुधारने की मांग किया। संयुक्त महामंत्री ए के सिंह ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए मुद्दों पर उचित एवं त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन महाप्रबंधक द्वारा दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रवक्ता ए के सिंह, सहायक मंत्री रामकृपाल शर्मा, यांत्रिक कारखाना मंडल के सेंट्रल वर्किंग कमेटी पीआरकेएस के जावेद जी एवं संयुक्त सचिव दीपक चौधरी आदि उपस्थिति थें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम