राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। भगवान शिव को प्रिय सावन माह के उतरार्द्ध में जिले के लोक गायक कलाकार देवों के देव महादेव भगवान भोले के गीतों का धमाल मचाने वाले हैं। बताया गया है कि टीवी चैनल न्यूज 18 बिहार/झारखंड इस साल अपने बाबा नगरिया कार्यक्रम का वर्चुवल आयोजन कर रहा है। इसमें देश के लगभग एक दर्जन से अधिक गायक कलाकार भाग लेंगें।सारण जिले से लोक गायकों के शिव भजनों की शूटिंग एकमा प्रखंड के नवादा गांव स्थित बाबा दूधनाथ मंदिर में टीवी प्रोड्यूसर पटना मुकेश मिश्र के निर्देशन में सम्पन्न हुई। लाइव शूटिंग में मंदिर के बाहर चबूतरे पर तबले व हारमोनियम की धून पर कलाकारों ने शिव भजन गाकर लोगों को खूब झुमाया। इस दौरान लोक गायक रामेश्वर गोप ने पूर्वी विधा में “चरण बंदन करीं बसहा चढ़वइया के..।” गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं जिले की जानी-मानी लोक गायिका कल्पना गोस्वामी ने ठेंठ पारम्परिक आवाज में “करिया दामाद देखी मैना डेरइली…।” गीत की प्रस्तुति कर भाव विभोर कर दिया। फिर कल्पना ने अपनी अगली प्रस्तुति “का ले के शिव के मनाई हो शिव मानत त नाहीं…।” गीत से अपनी सधी आवाज का परिचय दिया। जिले की ही बाल कलाकार प्रीति-कृति सिस्टर्स ने “बेलपतरे से रउरा नहानी…।” गीत गाकर भगवान भोले की भक्ति रस में लोगों को झुमाया। इस कार्यक्रम के दौरान तबले पर प्रिंस कुमार पांडेय, जिया सिंह व हारमोनियम पर बसंत सिंह ने संगत की। वहीं मौके पर पुजारी अमित तिवारी, सुशील सिंह, मान सिंह, जितेंद्र सिंह, मुकेश पंडित, अशोक गिरी, धर्म नाथ पांडेय आदि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी