राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। तेज गरज के साथ हो रहे वर्षा के दौरान नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्यालय के चाहरदिवारी के मुख्य दरवाजे के समीप स्थित सफेदा के पेड़ पर ठनका के अचानक गिर जाने से पेड़ में आग लग पकड़ लिया। तेज वर्षा होने चलते तत्काल ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि वर्षा होने के पहले दर्जन भर से अधिक लोग तेज धूप से बचने के लिए सफेदा के पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। संयोग अच्छा था कि तेज गरज के साथ वर्षा शुरू होते ही सभी लोग कार्यालय के बरामदे में चले गए। अन्यथा बड़ी दुखद घटना हो सकती थी। बताया जाता है कि नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में आधार बनाया जाता है। जिसके चलते सफेदा के पेड़ के नीचे लोगों की भीड़ लगी रहती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा