राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। तेज गरज के साथ हो रहे वर्षा के दौरान नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्यालय के चाहरदिवारी के मुख्य दरवाजे के समीप स्थित सफेदा के पेड़ पर ठनका के अचानक गिर जाने से पेड़ में आग लग पकड़ लिया। तेज वर्षा होने चलते तत्काल ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि वर्षा होने के पहले दर्जन भर से अधिक लोग तेज धूप से बचने के लिए सफेदा के पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। संयोग अच्छा था कि तेज गरज के साथ वर्षा शुरू होते ही सभी लोग कार्यालय के बरामदे में चले गए। अन्यथा बड़ी दुखद घटना हो सकती थी। बताया जाता है कि नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में आधार बनाया जाता है। जिसके चलते सफेदा के पेड़ के नीचे लोगों की भीड़ लगी रहती है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण