राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मुफसिल थानान्तर्गत 01 कारतुस एवं चोरी का 01 मोटरसाईकिल के साथ 01 अपराधकर्मी गोलू कुमार को गिरफतार किया गया। इस दौरान मद्यनिषेध के कांडो में कुल 23 एवं लूट/ डकैती/ हत्या/ हत्या के प्रयास के कांडो में 16 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 1039.47 ली० अवैध शराब जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों/ अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/ विक्री / भंडारण/ निर्माण/ परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 11/12.08.21 को विशेष अभियान चलाकर कुल 88 (अठासी) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1039.47 ली० अवैध शराब , मोटरसाईकिल- 08 , ट्रक- 29 , बैगनार -01 , सुमो- 01 , बैट्री- 14 , मोबाईल -03 , लोहे का छड़ -50 किलोग्राम एवं नगद राशि 10 हाजर जप्त किया गया। मुफसिल थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर गोलू कुमार पिता- धनंजय कुमार यादव सा०- तेन्दुआ थाना- मुफसिल जिला- सारण को गिरफतार कर चोरी का एक मोटरसाईकिल एवं 01 जिन्दा कारतुस जप्त किया गया। जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों/ अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/ बिक्री/ भंडारण/ निर्माण/ परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण