मांझी(सारण)- दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा के टोला में धारा प्रवाहित बिजली के तार के चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं बचाने के क्रम उसका भाई घायल हो गया। घटना के बाद परिवार में हाहाकार मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नसीरा टोला निवासी योगेंद्र सिंह का पुत्र अमरजीत कुमार सिंह सोकर उठने के बाद पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला तो पास हीं में स्थित बिजली के पोल के निकट गिरे धारा प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गया। जिससे घटना-स्थल पर हीं उसने दम तोड़ दिया। अचानक चिल्लाने की आवाज सुन कर बचाने गया छोटा भाई अजीत कुमार सिंह भी घायल हो गया। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गया। माँ रंजु देवी व बूढ़ी दादी का रो रोकर बुरा हाल था। वहीं छोटे भाई अजीत कुमार, सुजीत, रितेश सहित अन्य परिजन बिलख रहे थे। पिता योगेंद्र सिंह के आंसू नही सुख रहे थे। जिन्हें पड़ोसी समझाने बुझाने में लगे थे। पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद शव को थाने लाया गया। जहां से थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। अमरजीत चार भाईयों में सबसे बड़ा था। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद वह आईटीआई करने के लिए तैयारी कर रहा था। मृतक के परिवार की स्थिति ज्यादा अच्छी नही है। पिता योगेंद्र सिंह खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बड़ा बेटा होने के कारण अमरजीत से परिवार को काफी उम्मीदें थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा