मशरक (सारण)- नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर मशरक प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की बीआरसी परिसर में 17 फरवरी से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल आठवे दिन भी जारी रही, प्रखंड के सभी विधालयो में ताला लटका रहा,सरकार के दंडनात्मक करवाई पर शिक्षको में आक्रोश देखा गया।धरना के दौरान शिक्षक सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षको को सम्बोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार प्रमोद ने कहा कि सरकार शिक्षको के धैर्य का परिचय नही ले,नही तो सरकार के प्रतिनिधियों को घर से निकलने में भी सोचना पड़ेगा। सरकार के तानाशाही का अंत शिक्षक ही करेंगे,वेतनमान हम शिक्षको के हक है,हमलोग इसे ले कर रहेंगे।शिक्षक नेता अनिल मिश्रा ने कहा सरकार ही चाहती थी कि शिक्षक सड़क पर उतरे,इनको गरीब बच्चों के पठन पाठन से क्या मतलब।अरविंद कुमार सिंह ने नारेबाजी के माध्यम सरकार को आगाह किया।जब जब जुल्मी जुल्म करेगा,सत्ता के गलियारों से,चप्पा चप्पा गुज उठेगा,वेतनमान की नारो से,है हक हमारी वेतनमान, हम छीनकर लेंगे वेतनमान।मौके पर समन्वय समिति के संयोजक संजीव कुमार,अखिलेश्वर सिंह, शिक्षक नेता सह प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ,जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कुमार प्रमोद, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह, ज्ञान चंद यादव, रजनीकांत राम, श्रीकांत यादव, लव कुशवाहा, मोहन मोहन साह, लग्नेश सिंह, बच्चा कुमार, सुबोध सिंह, योगेंद्र बैठा, अभय रंजन सिंह, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, आजाद माझी, विकास शर्मा, निर्मल कुमारी, अर्पणा कुमारी, अंजू कुमारी, रंजू कुमारी, प्रभात त्रिपाठी, अनिल कुशवाहा, सुनीता कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा