राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। मुस्लिम भाइयों का प्रमुख पर्व मुहर्रम को लेकर शनिवार को खैरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अंचलाधिकारी मोहीत सिन्हा की उपस्थिति में व अध्यक्षता थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते पर्व के दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हमेशा मॉस्क का प्रयोग करने और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने का अनुरोध किया। इस दौरान सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार न तो ताजिया का निर्माण किया जाएगा और ना ही किसी प्रकार के हथियारों के साथ जुलूस का प्रदर्शन किया जाएगा। घर पर ही रखकर इमामबाडा की साफ-सफाई की जाएगी एवं इमाम हुसैन के शहादत को याद किया जाएगा। वहीं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ ही जनप्रतिनिधियों से त्योहारों के इस मौसम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि, ओमप्रकाश राय, अशोक साह, परमानंद यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, लालती देवी, रिंकू देवी, मो0 मजहरूल हक, आलमगीर आलम, आंशिफ ख़ां, अवध किशोर पाण्डेय, दिलीप साह आदि लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा